कमलेश्वर महादेव (देघाट) अल्मोड़ा (उत्तराखंड - देवभूमि)
कमलेश्वर महादेव🚩🚩 यह विशाल पत्थर ग्रेनाइट का है, जो मेरे गांव (गुरना) टिटिरी पोस्ट देघाट जिला अल्मोड़ा में स्थित है । इसमें एक ओखली नुमा एल आकृति मैं खुदी हुई गुफा है ,जिसके अंदर एक अदृश्य शिवलिंग है ,यानी आप उस गुफा में हाथ डाल कर उसको स्पर्श कर सकते हैं। हमारे क्षेत्र में मान्यता है जिन दंपतियों की संतान नहीं होती वे इसकी पूजा करें तो संतान के सुख को प्राप्त कर लेते हैं, इसके बगल में बहने वाली जलधारा बरसात में विकराल रूप ले लेती है यह जलधारा ग्राम कुमालेश्वर और ग्राम टिटिरी मध्य बहती है इसको को कमैया रौल कहते हैं ,जो असुरकोट व जोरासी पहाड़ी श्रृंखला से उद्गम होती है।
Comments
Post a Comment